रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 72.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है.
विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की गई. इनमें घाटशिला में 56.4 मिमी, मुसाबनी में 39.2 मिमी, गुड़ाबांधा में 37.4, मंझारी में 33.2, पोटका में 28.2, गुदरी में 23.5, कुमारडूंगी में 20 मिमी और मसानजोर में 19.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
वहीं मौसम विभाग ने Jharkhand के उत्तर पश्चिम जिले (पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा) को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों के कुछ भाग में 8 अक्टूबर को गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है.
इसके अलावा विभाग ने कहीं -कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. इसे लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, जमशेदपुर में 30.1 डिग्री, डाल्टनगंज में 32.8 डिग्री, बोकारो में 28.2 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई` के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
भारतीय फिल्म उद्योग का 100 साल का सफर: प्रमुख फिल्में और उपलब्धियां
कानपुर में गजब के चोर… बंद पड़े मकान से गहने-पैसे ही नहीं, टोटियां भी चुरा ले गए बदमाश
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की लिपस्टिक पर की चर्चा, ट्रोलिंग का सामना
वीरेंद्र सचदेवा ने रेखा गुप्ता सरकार को साधुवाद दिया, कहा- जनता को दिख रहा संकल्प का साकार होना