– जिला आरआरटी तथा ब्लाक टीम के द्वारा किया गया उपचार, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में
मंदसौर, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित ग्राम फतेहगढ़ में शादी समारोह में दूषित खाना खाने के बाद 181 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. मंदसौर जिला अस्पताल और धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और फतेहगढ़ के शासकीय स्कूल को ही अस्पताल बनाकर बीमार लोगों का उपचार किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह चाैहान ने बताया कि शनिवार को प्रातः 10 बजे ग्राम फतेहगढ में कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल जिला आरआरटी (रेपिड रिस्पॉस टीम) तथा ब्लाक टीम के द्वारा ग्राम फतेहगढ़ में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 181 व्यक्तियों का उपचार किया गया. जिसमें 99 महिलाएँ तथा 76 पुरुष और छह बच्चे शामिल हैं. इनमें से 10 व्यक्तियों को जिला अस्पताल रैफर किया गया और जाेकि उपचाररत हैं तथा वर्तमान में रोगी ठीक है.
उन्होंने बताया कि जिला स्तर से रेपिड रिस्पॉस टीम में डॉ. विक्रम अग्रवाल एमडी मेडिसीन जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शुभम सिलावट, जिला डाटा मैनेजर महेश धनोतिया तथा जिला माईक्रो बायोलॉजिस्ट तुफान सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. वंदन जैन डॉ. अभिषेक गरवाल तथा सीएचओ/ए.एन.एम/फार्मास्टि वार्ड बाय आदि उपस्थिति रहे.
सीएमएचओ डॉ. चाैहान ने बताया कि शाम चार बजे तक प्रभावित रोगीयों की उपचार उपरांत छुटटी कर दी गई. साथ ही 10 टीम बनाई गईं, जिसमें मेडिकल आफिसर सीएचओ ए.एन.एम आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया तथा बीमार व्यक्तियों का उपचार किया गया. शाम छह बजे तक 109 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 222 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. जिसमें से चार व्यक्तियों को स्वास्थ्य शिविर में भेजकर उपचार किया गया. कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं पाया गया. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह चौहान द्वारा ग्राम फतेहगढ़ का भ्रमण किया गया तथा प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और ब्लाक टीम को अगले तीन दिवस तक निरंतर सर्विलेंस तथा निगरानी रखने व स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये तथा उसकी रिपोर्टिंग आई.डी.एस.पी. यूनिट में करने हेतु आदेशित किया गया है.
तोमर
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
MI vs CSK: कौन है ये 17 साल का खिलाड़ी जिसे आज धोनी ने दिया है मौका, साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला