बिजनौर, 0६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | हल्दौर क्षेत्र के गांव शफीपुर नंगली के जंगल में उस समय हड़कम्प मच गया, जब खेत पर गये एक किसान के सामने अचानक गुलदार (तेंदुआ) आ गया. इस घटना से किसान के होश उड़ गए. उसने किसी तरह जान बचाकर भागते हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक गुलदार की तलाश की, लेकिन शोर सुनकर वह जंगल की ओर भाग निकला. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मवेशियों के लापता होने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे संदेह है कि गुलदार लगातार इधर-उधर घूम रहा है.
उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है और शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
भारत अंडर 19 टीम का दूसरे यूथ टेस्ट में जलवा, ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को पहले दिन ही घुटनों पर ले आए
नर्सिंग छात्रा सोफिया उर्फ रुखसार को लिव-इन पार्टनर अमित ने को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत
मुंबई की फिल्म सिटी बनेगी वर्ल्ड-क्लास, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया वादा
बिहार में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी: प्रवीण खंडेलवाल
शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल का उड़ाया मजाक