उमरिया, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उमरिया जिले के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम छीरपानी निवासी तीन भाई-बहन Monday शाम नाले में बह गए. इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक किसी तरह नाले से बाहर आ गया और उसकी जान बज गई.
जानकारी के अनुसार, तीनों सगे-भाई गांव से दुर्गा जी देख कर घर वापस आ रहे थे, तभी घर के पास बह रहे नाले को पार करते समय तीनो बच्चों को पानी का अंदाज नहीं मिल पाया, जिसमें तीनो बह गए. बड़ा भाई किशन सिंह (10) पुत्र दयाराम सिंह गोंड़ किसी तरह नाले के किनारे लगे झाड़ – झाँखाड़ को पकड़ कर बच गया, लेकिन 6 वर्षीय अंकुश सिंह और 5 वर्षीय दीपिका सिंह एक किलोमीटर दूर तक बह गये जिसमे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर चौकी प्रभारी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से देर रात दोनों बच्चों के शव तलाशकर अस्पताल पहुंचाए, जहां मंगलवर को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
बिलासपुर चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव ने बताया कि Monday शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास दयाराम सिंह तोड़ के तीनों बच्चे गांव से दुर्गा जी देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी घर के रास्ते में बरसाती नाले में तीने बह गए. नाले में पानी ज्यादा होने के कारण 5 वर्षीय दीपिका सिंह और 6 वर्षीय अंकुश सिंह की मौत हो गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत