नाहन, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर “अंजुमन इस्लामिया नाहन” की वित्तीय गतिविधियों और कार्यप्रणाली की सरकारी जांच करवाने की मांग की.कमेटी के प्रधान शाकिर खान ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अंजुमन इस्लामिया, जो धार्मिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए गठित की गई थी, वर्तमान में अपने नियमों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि संस्था द्वारा प्राप्त दान राशि, जकात और फित्रा का उपयोग पारदर्शिता के साथ नहीं किया जा रहा है और इन निधियों का व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संस्था के कुछ पदाधिकारी मस्जिदों के प्रशासनिक कार्यों में अनधिकृत हस्तक्षेप कर रहे हैं, जबकि अंजुमन इस्लामिया के संविधान में ऐसा कोई अधिकार नहीं है.
शाकिर खान ने यह भी बताया कि संस्था ने बिना औपचारिक प्रक्रिया पूरी किए बैंक से सात लाख रुपये का ऋण लिया है, जिससे संस्था की वित्तीय पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा कि संस्था की आय पर्याप्त होने के बावजूद ऋण लेने की आवश्यकता नहीं थी.
कमेटी ने डीसी से मांग की कि संस्था के सभी वित्तीय लेनदेन, बैंक खातों, दान राशि और ऋणों की विस्तृत सरकारी ऑडिट करवाई जाए और यदि किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. पत्र की प्रति Chief Minister , मुख्य सचिव और डीजीपी सीआईडी शिमला को भी भेजी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
पिता ने नाबालिग बेटी को किया गर्भवती, प्रेमी ने भी लूटी अस्मत, गिरफ्तार
आईजीआरएस रैंकिंग में लखीमपुर खीरी ने मारी बाजी, बलरामपुर ने हासिल किया दूसरा स्थान
सपा और बसपा के बीच तनातनी से UP में खड़ा हुआ नया सियासी तूफ़ान, जानिए क्या है बीजेपी के प्रति मायावती के स्वभाव में नरमी का कारण ?
भारत-ब्रिटेन साझेदारी: वैश्विक स्थिरता और आर्थिक विकास की नई राह
अब छत्तीसगढ़ में राज्य माता कहलाई जाएगी गाय, CM विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान