इंदौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाए जाने के संदर्भ में कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत भिक्षा लेने और देने वाले दोनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में Saturday को महिला बाल विकास विभाग की टीम ने एमवाय हॉस्पिटल के सामने लगातार बैठ रहे भिक्षुकों पर कार्रवाई की गई.
कार्रवाई की दौरान जो लोग अस्पताल में आए मरीजों के परिजन थे और जिन्हें रहने का स्थान नहीं था उनके लिए वर्ल्ड कप चौराहा रैन बसेरा में रुकने का इंतजाम किया गया, जो लोग भिक्षावृत्ति कर रहे थे, उन्हें रेस्क्यू कर अभियान के अंतर्गत रेन बसेरा पल्सीकर में रखा गया है. एमवाय हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ, बस स्टॉप पर किए गए कब्जे को भी इनसे खाली करवाया गया. भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गार्डन एवं दुकानों के समक्ष कई दिनों से रह रहे भिक्षुकों को भी रेस्क्यू किया गया. महिला बाल विकास एवं अन्य विभागों के समन्वय से बनी टीमों के द्वारा लगातार नगर के सभी मंदिर मस्जिद चौराहों आदि की निगरानी की जा रही है.
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इन्हें 15 दिनों के लिए उज्जैन शेल्टर हाउस सेवा धाम, भेजा जाएगा जहां पर उनकी काउंसलिंग एवं संभव सहायता की जाएगी और उनके रिहैबिलिटेशन पर कार्य किया जाएगा. इसके पूर्व नगर निगम चौराहा से लेकर एमजी थाने तक की पट्टी पर एमजी थाना प्रभारी, नगर निगम एवं महिला बाल विकास की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई. भिक्षावृत्ति उन्मूलन टीम लगातार जगह-जगह कार्रवाई कर रही है. यह मुहिम लगातार जारी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

33 की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट` होने के पीछे महिला ने बताई वजह

देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है` पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस




