रायपुर , 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh में कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के असर अब दिखने लगा है. लोगों ने स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की जानकारी दी है . सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में पड़ रही है ,यहां पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापक्रम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण Chhattisgarh में तापमान में गिरावट हो रही है.अगले दो दिनों में उत्तरी Chhattisgarh के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. इनमें कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल है. इन जिलों ने शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं.
राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.sunday को रायपुर के बाहरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है. बिलासपुर में न्यूनतम तापक्रम 13.6 डिग्री, दुर्ग में 14.2 डिग्री, राजनांदगांव में 13.8 डिग्री, जगदलपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like

45 साल के दूल्हे की सुहागरात पर मौत! घूंघट उठाते ही थम गई सांसें

चुनाव से पहले बिहार-झारखंड बॉर्डर सील, झारखंड के गढ़वा में फंसे बिहार के 50 मतदाता

नेमोम बैंक घोटाले में तिरुवनंतपुरम के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड, 50 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

सोने के बाद अब चांदी भी बन सकती है आपके कर्ज की चाबी, जानिए कितने तक मिलेगा लोन और क्या हैं नई शर्तें...

Paytm ने लॉन्च किया नया App, हर पेमेंट पर मिलेगा सोना, जानें पूरी डिटेल





