काठमांडू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ‘ओली’ ने यहां चल रहे पार्टी के तीन दिवसीय अधिवेशन में संगठन के संविधान में संशोधन के लिए दो प्रस्ताव पेश किया। पहले प्रस्ताव में पार्टी का आजीवन अध्यक्ष बने रहने की बात कही गयी है, जबकि दूसरे में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा हटाने का जिक्र है।
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल ने कहा कि दोनों प्रस्ताव के पारित होने के बाद ओली आजीवन इस पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएन (यूएमएल) के मौजूदा संविधान में लगातार दो कार्यकाल तक ही पार्टी अध्यक्ष बने रहने का प्रावधान है। इसी तरह यह भी प्रावधान है कि कोई नेता अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक ही पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है। ओली पार्टी के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल इसी वर्ष पूरा होने वाला है। ओली इस समय 73 वर्ष के हैं। इस हिसाब से पार्टी के अगले महाधिवेशन में वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके मद्देनजर ओली ने पार्टी महाधिवेशन से पहले ही अधिवेशन बुलाकर इन दोनों प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव रखा है।
पार्टी प्रवक्ता प्रदीप ज्ञवाली ने शनिवार को बताया कि ओली ने शुक्रवार को अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के बाद के सत्र में दोनों प्रस्ताव पेश किया। ओली के इस प्रस्ताव पर शनिवार सुबह से ही अधिवेशन के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा के साथ ही रविवार को दोनों प्रस्ताव के बहुमत से पारित होने की उम्मीद है। ज्ञवाली ने कहा कि अधिकांश प्रतिनिधि ओली के पक्ष में हैं इसलिए यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने की उम्मीद है।
हालांकि ओली के इस प्रस्ताव का कई बड़े नेताओं ने विरोध भी किया है। पार्टी उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल, राजबहादुर थापा, भीम ढकाल सहित करीब दर्जनभर स्थाई समिति सदस्यों ने इसका विरोध किया है। समिति के सदस्य कर्ण थापा ने तो संविधान संशोधन का अलग से प्रस्ताव पेश करने का प्रयास किया, लेकिन ओली ने इसे पेश करने की अनुमति नहीं दी। थापा ने कहा कि यह ओली की स्वेच्छाचारिता है और पार्टी निरंकुशता की तरफ बढ़ रही है। ओली के विरोधी नेताओं ने उन्हें चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन की तरह आजीवन अध्यक्ष बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आरोप लगाया है।
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
Trump On Russia: डोनाल्ड ट्रंप अब रूस पर लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भारत पर और टैरिफ लगाने का दिया संकेत
Jyotish Tips- पूजा के दौरान की गई ये गलतियां कर सकती हैं देवी-देवता को नाराज, जानिए इनके बारे में
Gardening Tips- इन जूसी और टेस्टी फलों के पौधे आप उगा सकते हैं छोटे गमलों में, जानिए इनके बारे में
अगर कुत्ता करने` लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
Pregnancy Tips- गर्भवत्ति महिलाओं को जरूर कराने चाहिए टेस्ट, बच्चे के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी