अमेठी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर ना तो एक बेटी ने अपने बाप का लिहाज रखा और ना ही एक महिला ने अपने पति का साथ दिया। इस घटना में मां बेटी की पिटाई से पति की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मां बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ और विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
बुधवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदईपुर गांव निवासी राम अंजोर चौहान (55) का किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। इस दौरान राम अंजोर चौहान की पत्नी ने अपनी बेटी अमिता के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया । बताया जा रहा है की मां बेटी के इस हमले में राम अजोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि गेहूं पिसवाने को लेकर घर में विवाद शुरू हुआ था । इसके बाद मारपीट हो गई जिसमें राम अंजोर की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी और उसकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब