कानपुर, 10 अप्रैल . कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-एक के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए सभी आवश्यक तकनीकी स्वीकृतियाँ और अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं. इसके साथ ही इस सेक्शन पर वाणिज्यिक परिचालन के शुभारंभ का रास्ता साफ हो गया है. इतने कम समय-सीमा में शहर के इस सबसे पुराने व प्रमुख हिस्से में पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों वाले लगभग सात किलोमीटर लंबे सेक्शन का काम पूरा करना, एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह बातें गुरुवार यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कही.
कानपुर मेट्रो को आज कॉरिडोर-एक (आइआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने मंजूरी प्रदान कर दी है. पिछले माह 20 और 21 मार्च को सीएमआरएस ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के उक्त सेक्शन का निरीक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने आज यह मंजूरी प्रदान की.
अपने दो दिवसीय विस्तृत निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान, मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मेट्रो ट्रैक, टनल, स्टेशनों, रैम्प, वायाडक्ट, टनल वेंटीलेशन सिस्टम, सिग्नलिंग सिस्टम आदि का निरीक्षण किया था. उन्होंने, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन का स्पीड टेस्ट भी किया था. अपने निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से, मेट्रो परिसरों और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया, जिसके आधार पर आज उन्होंने कानपुर मेट्रो को यात्री सेवा के विस्तार के लिए अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया.
/ रोहित कश्यप
You may also like
आगरा में अकेली वृद्धा की रहस्यमय मौत, पड़ोसियों को भी नहीं थी जानकारी
बिहार में मौसम में बदलाव: IMD ने जारी किया अलर्ट, किसानों की चिंताएं बढ़ीं
Honda Hornet 2.0: Best Budget City Commuter Bike for Young Riders – Price, Features & Mileage Explained
डॉक्टरों की चेतावनी : इस जानवर के मांस का सेवन सड़ा देता आपकी आंत, लग जाते हैं कीड़े
जम्मू-कश्मीर के लसाना में आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान, अतिरिक्त बल रवाना