इटावा, 02 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के इटावा जनपद में जीआरपी पुलिस ने कालका एक्सप्रेस ट्रेन से फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने फर्जी लोको पायलट के पास से पायलट की यूनिफार्म, आइकार्ड और रेलवे से सम्बन्धित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार फर्जी लोको पायलट फिरोजाबाद जनपद का निवासी है. पुलिस लोको पायलट को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुटी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि रेल और रेलवे परिसर में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए गिरफ्तारी अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज दो अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12312 कालका एक्सप्रेस में फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट आकाश पुत्र राकेश निवासी जलेसर रोड कौशल्या नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोको पायलट के पास से पायलट नोटबुक, स्टेशन अधीक्षक आगरा की मुहर लगे हुए शंटिंग आदेश के कागजात, लोको पायलट का फर्जी आईकार्ड, नेमप्लेट,लाल हरी झंडी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तारी के वक्त यह लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी लोको पायलट ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह नगर निगम फिरोजाबाद में एक सर्विस कंपनी के माध्यम से संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता था और बचपन से उसका रेलवे में नौकरी करने का सपना था. लेकिन दसवीं में फेल होने के कारण रेलवे में नौकरी नहीं लग पाई और उसने सामाजिक रुतबा बढ़ाने के लिए रेलवे में कार्यरत लोको पायलटों से जान पहचान बढ़ाकर उनके साथ रेलवे इंजन में कई बार यात्रा कर चुका है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोको पायलट के मोबाइल से कई फोटो और वीडियो मिले हैं जिनमें वह लोको पायलट की ड्रेस में इंजन के अंदर बैठकर ट्रेन चला रहा है जो कि यात्रियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत अति गंभीर प्रकृति का खतरा है. जिसके संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
You may also like
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए रिकॉर्ड एक लाख से अधिक पंजीकरण
IND vs WI: ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से मिला मौका, आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक ठोका
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल, निफ्टी 24,900 के करीब हुआ बंद, डिफेंस सेक्टर में बहार
गौहर खान का नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है: आवेज दरबार के वॉइसओवर पर मस्ती!
आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय