Next Story
Newszop

(अपडेट) मप्र के शहडोल में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, छह लोगों की मौत और 24 घायल

Send Push

image

शहडोल, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गड़ा रोड पर सोमवार शाम को बारातियों से भरा पिकअप वाहन एक बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाणसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं छह गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि बैगा परिवार की बारात ग्राम बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी. बारात विदा होकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान सोमवार शाम करीब चार बजे करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे. सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया. एम्बुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी रही.

थाना प्रभारी दहिया ने बताया कि अभी तक चार मृतकों के नाम सामने आए हैं. इनमें रामभान बैगा, गोरेलाल बैगा, शिवपूजन बैगा और रामलाल बैगा है. दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों का इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया जा रहा है. घायल बाराती अमृता मेहरा ने बताया कि हम तो गाड़ी में बैठे थे. पिकअप में करीब 20 से 30 लोग बैठे थे. गाड़ी अचानक बाइक से भिड़ गई. इससे पिकअप पलट गई.

पुलिस के अनुसार दूल्हा-दुल्हन अन्य वाहन में सवार थे. पिकअप में सिर्फ बाराती बैठे थे. हादसे के बाद शहडोल कलेक्टर डॉ केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी थे. गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया है. बाइक सवार श्यामवती बाई ने बताया कि मैं अपने पति जगजीत के साथ बाइक से बाजार जा रही थी. गाड़ी सामने से पलटते हुए हमारी तरफ आई. हमने बचने की कोशिश की, लेकिन पिकअप ने टक्कर मार दी. दोनों घायल हुए हैं.

—————–

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now