कोलकाता, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने तस्करों की कोशिश नाकाम कर दी. दक्षिण बंगाल सीमांत की 32वीं वाहिनी के बनपुर सीमाचौकी के जवानों ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश से भारत लाए जा रहे छह सोने के बिस्कुट जब्त किए. इनका वजन 719.2 ग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग ₹80.55 लाख आंकी गई है. इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया गया.
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 23 सितम्बर को सूचना मिली थी कि नदिया जिले में सीमाचौकी इलाके से सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना मिलते ही जवानों ने तारबंदी के पास आम और केले के बागानों में दो समूहों में घेराबंदी कर दी. सुबह करीब 08:30 बजे दो Indian और दो बांग्लादेशी तस्कर सीमा के दोनों ओर से आते दिखाई दिए. इसी दौरान बांग्लादेशी तस्करों ने छोटे प्लास्टिक पैकेट Indian तस्करों की ओर फेंके. जैसे ही Indian तस्कर उन्हें उठाने लगे, बीएसएफ ने दबोच लिया. मौके से एक तस्कर गिरफ्तार हुआ, जबकि दूसरा भाग निकला.
गिरफ्तार तस्कर से दो प्लास्टिक पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके साथ ही एक अतिरिक्त मोबाइल फोन भी मिला. तलाशी में दोनों पैकेटों से कुल छह सोने के बिस्कुट निकले. जब्त सामान और पकड़े गए तस्कर को कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं और तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने सीमावर्ती गांवों के लोगों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें. पुख्ता सूचना देने वालों को इनाम मिलेगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी. ——————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
आई लव मोहम्मद को लेकर आगरा में नया विवाद शुरू, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
मैम जी पढ़ाती नहीं, अउती रहें तो खाली मेकअप करती रहें... सीतापुर बेल्ट कांड में लेडी टीचर पर यह बोली बच्ची
PM मोदी से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट पर BJP ने बुजुर्ग कांग्रेस नेता को पहनाई थी साड़ी, अब मामले में राहुल गांधी ने ली एंट्री
समीर वानखेड़े को HC से बड़ा झटका, शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि केस पर सुनवाई से इनकार, आर्यन की सीरीज से नाराज
भुंतर में 610 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार