सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) उच्चतर आवासीय माध्यमिक विद्यालय कदमतला में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी कदमतला के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी संग वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या भावना मिश्र ने अपने स्वागत भाषण देते हुए संपूर्ण समारोह की जानकारी सभी को दिया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक ऊर्जा से भरपूर नृत्य संगीत और एनसीसी के छात्र-छात्राओं के परेड ने अतिथि गणों का मन मोह लिया।
यह समारोह बच्चों में एक संयोग सजग आत्मनिर्भर कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व करने और कल अपने राष्ट्र का दायित्व निभाने के योग्य बनाता है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के कप्तान शौभिक राय, उप कप्तान- बालक वैभव मिश्रा, उप कप्तान- बालिका पल्लवी सिंह और हेड बॉय गूंजन घोष, हेड गर्ल आयुषी दास को अपने हाथों से बिल्ला प्रदान कर अपने भाषण में इन बच्चों के दायित्व और कार्य बताते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय की प्राचार्य महोदया ने इन सभी चयनित बच्चों को अपने कर्तव्य और दायित्व की शपथ दिलाई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे`
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव`
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`