धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में किसानों को समय पर और उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर विक्रय की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। संचालक कृषि राहुल देव के मार्गदर्शन और कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक कृषि, बीज-उर्वरक-कीटनाशी निरीक्षक एवं विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा साेमवार काे लगातार पांचवें दिन भी निरीक्षण की कार्रवाई की गई।
रविवार 31 अगस्त को धमतरी विकासखंड अंतर्गत रत्नाबांधा और आमदी क्षेत्र के कई विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें मेसर्स कैलाश सेल्स कॉर्पोरेशन रत्नाबांधा, मेसर्स देवांगन ट्रेडर्स रत्नाबांधा, मेसर्स साहू कृषि केन्द्र मुजगहन, मेसर्स हरिओम कृषि केन्द्र आमदी, मेसर्स श्रद्धा एग्रो आमदी तथा मेसर्स कंचन ट्रेडर्स आमदी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान कई जगह अव्यवस्था एवं अनियमितता पाई गई, जिस पर विभाग ने कठोर कदम उठाए। मेसर्स कैलाश सेल्स कॉर्पोरेशन रत्नाबांधा, मेसर्स देवांगन ट्रेडर्स रत्नाबांधा और मेसर्स साहू कृषि केन्द्र मुजगहन में अनियमितताएँ मिलने पर विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं मेसर्स हरिओम कृषि केन्द्र आमदी और मेसर्स श्रद्धा एग्रो आमदी के धारित उर्वरक लाइसेंस पर व्यवसाय संचालित नहीं होने पाए जाने पर उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि किसानों के हितों की रक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, अधिक दाम पर विक्रय और अव्यवस्था को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विक्रय केन्द्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कृषकों को समय पर, सुगमतापूर्वक और निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण और निगरानी की यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन की यह सख्ती किसानों को राहत प्रदान करने और विक्रय केन्द्रों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ