–पुलिस ने संदेह के आधार पर ताऊ व ताई को लिया हिरासत में
झांसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पुरा में Monday की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के साहिल यादव (12) पुत्र रंजीत यादव का शव खेत में बने कमरे में भूसे के नीचे दबा हुआ बरामद हुआ. मृतक मासूम की गला रेतकर तथा गुप्तांग काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की सूचना पर बबीना थाना सहित पुलिस अफसर और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया.
रंजीत यादव के एक ही पुत्र और एक पुत्री है. Monday को साहिल के शाम से लापता होने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उसे तलाशते हुए उन्होंने खेत पर बने भूसे के कमरे को खोला तो अंदर बालक का शव मिला. बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारा वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई. मृतक का गुप्तांग भी काट दिया गया है. बेरहमी से हुई इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस सम्बन्ध में बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी संंकलित किये गये है. मासूम के गुप्तांग में भी चोट पायी गयी है. लेकिन काटने जैसी कोई बात नहीं है.
–ताऊ और ताई हिरासत में
घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 12वर्षीय साहिल की हत्या कर भूसे के कमरे में लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. इस सम्बन्ध में फोरेसिंग टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही पिता द्वारा संदेह जताये जाने पर ताऊ और ताई अवतार और उसकी पत्नी मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की




