जलपाईगुड़ी,1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर बंगाल में हर जगह छिटपुट बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने डुआर्स की विभिन्न नदियों से सटे इलाकों में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी भी जारी कर रखी है. इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए Saturday को डुआर्स में मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
Saturday सुबह से मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग टीम कोलकाता से आई थी. इस बीच शूटिंग की खबर प्रशासन तक पहुंच गई. इसके बाद मेटेली थाने की पुलिस और चालसा रेंज के वन कर्मियों ने जाकर शूटिंग रुकवाए .
इस संबंध में वेब सीरीज के निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा, हम आज बिना मामले की जानकारी के मूर्ति नदी के किनारे शूटिंग करने आए थे. बाद में प्रशासन के आदेश पर हमने नदी के किनारे शूटिंग रोक दी. चालसा रेंजर प्रकाश थापा ने इस संबंध में कहा, लगातार बारिश से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. एतियातन नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी जारी किया गया है. इसके बावजूद नदी किनारे शूटिंग होने की खबर उसकी टीम को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए शूटिंग टीम को नदी के किनारे से हटा दिया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

(अपडेट)उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती : विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

सलूम्बर जिले में हादसा, नहाने गए तीन मासूमों की मौत

जोधपुर हादसा : पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ये हैं देश के तीन सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले, देखें लिस्ट में किसका है नाम, यहां जवानों का बड़ा ऑपरेशन

Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी हैं एकता कपूर की अगली नागिन, सलमान खान भी देखकर शॉक्ड, अंकित गुप्ता का पूछा हाल





