नर्मदापुरम, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला मुख्यालय स्थित मीनाक्षी चौक स्थित पीलीखंती क्षेत्र में रविवार शाम करीब पांच बजे मां-बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. महिला का शव मकान की दहलीज पर मिला, जबकि उसकी बेटी का शव लहुलूहान हलत में करीब 25 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था. महिला की एक अन्य बेटी और बेटा घबराए हुई हालत में पुलिस को मिली है. दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्रा पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल से दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है. हत्याकांड के पीछे मकान का विवाद होना सामने आ रहा है. हालांकि, पुलिस अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीलीखंती निवासी पूजा मौर्य (50 वर्ष) पर कुल्हाड़ी से हमला किया. मां को तड़पता देख उसकी बेटी 18 वर्षीय बेटी पल्लवी बचाने के लिए आई, तो हमलावरों ने पल्लवी के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी. जान बचाने के लिए पल्लवी कुछ दूर भागी तो हत्यारे उसके पीछे दौड़े. लहुलूहान पल्लवी बचाने की गुहार लगा रही थी. हमलावरों ने एक के बाद एक कई वार पल्लवी पर किए. कुछ देर तड़पने के बाद पल्लवी ने भी दम तोड़ दिया. हत्याकांड के दौरान आस पड़ोस के लोग घरों में ही थी, लेकिन रोजाना की तरह विवाद मानकर घरों के अंदर ही रहे. लोगों ने देखा कि दोनों की हत्या की गई है, तो दहशत में आ गए थे.
मौके पर पूजा की छोटी बेटी और बेटा भी मौजूद थे. मां के शव के पास बिलख रहे थे, आरोपियों से छोड़ने की बात कह रहे थे. दोनों बच्चे बेहद घबराए हुए थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले बच्चों को संभाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा. पुलिस ने जितेंद्र झारिया व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है. मौके पर एफएसएल टीम ने सुराग जुटाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि पीलीखंती निवासी पूजा मौर्य (50 वर्ष) और उसकी बेटी पल्लवी शिखा मौर्य (18 वर्ष) की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई है. मौके पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. हत्याकांड के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नही है.
तोमर
You may also like
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल ∘∘
Rajasthan: यमुना जल समझौते को लेकर अब भजनलाल सरकार ने उठा लिया है बड़ा कदम
पेट गैस से गुब्बारे की तरह फूलता है, तो ये है उसका आसान समाधान ∘∘
Passport Update: Apply for Your Passport from Home — Here's the Simple Step-by-Step Process
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह