नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले के दो आरोपितों को जमानत दी. आज लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की ओर से सीबीआई की तरफ से आरोप तय करने के मामले पर आंशिक दलीलें पेश की गई. स्पेशल जज विशाल गोगने ने आरोप तय करने पर अगली सुनवाई कल यानी 22 अप्रैल को करने का आदेश दिया.
आज कोर्ट ने इस मामले के दो आरोपितों कैस अली अंसारी और मुस्तकीम अंसारी को जमानत दी. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया. आज सीबीआई ने आरके महाजन और जयप्रकाश बत्रा को गवाहों की सूची से नाम हटाकर आरोपितों की सूची में डालने की मांग की. कोर्ट ने सीबीआई की इस मांग को मंजूर कर लिया. आज लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने आरोप तय करने पर दलीलें रखी. मनिंदर सिंह का गला खराब होने की वजह से उन्होंने इस मामले पर कल यानी 22 अप्रैल को बाकी दलीलें रखने की अनुमति देने की मांग की जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
कोर्ट ने 11 मार्च को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को पचास-पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. कोर्ट ने 25 फरवरी को सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. तेज प्रताप यादव, बेटी हेमा यादव को समन जारी किया था. समन जारी होने के बाद दोनों आज कोर्ट में पेश हुए थे. सीबीआई ने 7 जून 2024 को इस मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें 78 लोगों को आरोपित बनाया गया है. इन 78 आरोपितों में से रेलवे में नौकरी पाने वाले 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं.
ईडी ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में ईडी की ओर से अभी अभियोजन चलाने की अनुमति मिलना बाकी है. ईडी के मामले में कोर्ट ने 18 सितंबर 2024 को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपितों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था. ईडी के मामले में 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. ईडी के मामले में हाई कोर्ट आरोपित अमित कात्याल को जमानत दे चुका है.
इस मामले में ईडी के पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी. कोर्ट ने 22 सितंबर 2023 को सीबीआई की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. तीन जुलाई 2023 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को इन तीनों आरोपितों समेत सभी आरोपितों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 7 अक्टूबर 2022 को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.
/संजय
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
सिर्फ पैसे कमाने वाले नहीं, सेवा करने वाले डॉक्टर बनें: आरएसएस के सरकार्यवाह
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक
ग्वालियर में 350 एकड़ में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, सीएम ने की निवेशकों से चर्चा
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ι
विधवा सास को जंजीरों में बांधकर प्रताड़ित, बहु की क्रूरता का वीडियो वायरल!