सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिला प्रशासन ने सरकारी
स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए अनोखी पहल शुरू की है। प्रशासन से परिचय नामक
इस कार्यक्रम का उद्देश्य टॉपर छात्रों को किताबों से बाहर निकलकर प्रशासनिक तंत्र,
उद्योग और समाज की वास्तविक कार्य प्रणाली से जोड़ना है।
कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को
खरखौदा और फरमाना पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों से की गई। सबसे पहले बच्चों को
जेबीएम कंपनी ले जाया गया, जहां उन्हें बताया गया कि किस प्रकार कचरे से बिजली बनाई
जाती है। इसके बाद छात्र नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें सफाई
व्यवस्था, टैक्स कलेक्शन, जल निकासी और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों की जानकारी
दी गई।
इसके बाद विद्यार्थियों को उपायुक्त
द्वारा आयोजित समाधान शिविर में ले जाया गया। यहां वे शिकायत निवारण प्रक्रिया को करीब
से देख सके। दोपहर बाद छात्रों ने जिला परिषद सीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया और प्रशासनिक
ढांचे को समझा। इसके उपरांत जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में भूमि और संपत्ति संबंधी
मामलों पर जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को ई-दिशा केंद्र
भी दिखाया गया, जहां मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और सरल पोर्टल
जैसी सेवाओं की कार्यप्रणाली समझाई गई। अंत में उन्हें डीसीपी वेस्ट कार्यालय ले जाया
गया, जहां पुलिसिंग और कानून व्यवस्था की जानकारी दी गई।
डीसी सुशील सारवान ने बताया कि
इस कार्यक्रम में हर ब्लॉक से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के टॉपर विद्यार्थियों को शामिल
किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्रों को न केवल शिक्षा, बल्कि उद्योग, प्रशासन
और समाज की वास्तविक तस्वीर देखने का अवसर मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
शेखर सुमन ने अपनी पहली फिल्म 'उत्सव' को किया याद, रेखा को कहा 'धन्यवाद'
'मारीसन' फेम वडिवेलु के साथ प्रभु देवा बनाएंगे फिल्म, शूटिंग हुई शुरू
एसटी हसन का तंज, भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है
बिहार एसआईआर: 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत के दस्तावेज मिले : चुनाव आयोग
Nothing Phone 3: लॉन्च के 1 महीने बाद ही हुआ ₹30,699 सस्ता! इस फोन में कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स