अक्सर राजनेता कुर्सी से चिपके रहने के लिए तमाम जतन करते हैं, लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 19 अप्रैल 1950 को नेहरू सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, देश की आजादी के बाद पहली बार सरकार बनी थी. उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री बनाया गया था. हालांकि नेहरू-लियाकत के बीच समझौते का विरोध करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. बाद में 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की. इसके वह पहले संस्थापक अध्यक्ष भी बने. 1952 के चुनाव में उनकी पार्टी ने लोकसभा की तीन सीटें जीतीं.
अन्य प्रमुख घटनाएं
1451- बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया.
1770- कैप्टन जेम्स कुक आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने.
1775- अमेरिकी क्रांति की शुरुआत.
1882 – कलकत्ता में पहले प्रसूति अस्पताल की शुरुआत.
1910- हेली पुच्छल तारे को पहली बार सामान्य रूप से देखा गया.
1919 – अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली बार छलांग लगाई.
1936- फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए.
1971 – भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला जीती.
1972- बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना.
1975- भारत अपना पहला उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च कर अंतरिक्ष युग में दाखिल हुआ, यह भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह था.
2011 – क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा की केन्द्रीय समिति में 45 वर्षों तक बने रहने के बाद इस्तीफा दिया.
1977 – सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का प्रारम्भ.
2001 – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मेघालय के गांव से बांग्लादेशी सेना को मार भगाया.
2003 – चीन की महिला भारोत्तोलक बांग मिंग च्यान ने विश्व रिकार्ड बनाया.
2005 – जर्मनी के कार्डिनल योसिफ़ रान्सिंगर रोमन कैथोलिक चर्च के नये पोप चुने गये.
2006 – प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया.
2008 -उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण करने के लिए नई कमेटी बनाने की घोषणा की.
जन्म
1864- महात्मा हंसराज- पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद.
1977- अंजू बॉबी जॉर्ज- भारत की प्रसिद्ध एथलेटिक्स खिलाड़ी.
1950- एचएस ब्रह्मा- भारत के पूर्व 19वें मुख्य चुनाव आयुक्त.
निधन
2021- सुमित्रा भावे- सुप्रसिद्ध मराठी फिल्म निर्माता.
1910- अनंत लक्ष्मण कन्हेरे- देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले युवा क्रांतिकारियों में से एक.
1943- सी. विजय राघवा चारियर- प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता.
1882- चार्ल्स डार्विन- महान् प्रकृतिवादी वैज्ञानिक.
—————
/ सीपी सिंह
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे