दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बहेनार के मंझारपारा में बीते दिनों एक युवक राजू कर्मा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में पुलिस ने आरोपित पोदिया कर्मा उम्र 50 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपित ने हत्या की वजह बताया कि मृतक ने उसे कुछ वर्ष पहले किसी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट किया था, जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी.
दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने Monday को बताया कि पीड़िता रामबती कर्मा ने 15 अक्टूबर को थाना आकर मामला दर्ज कराई कि गांव में नवाखानी त्योहार मनाने का कार्यक्रम था. नवाखानी त्योहार मनाने के एक दिन पहले 14 अक्टूबर को गांव में नया खानी त्यौहार था, रात्रि लगभग 8 बजे राजू कर्मा अपने घर आंगन के बीच में बने झोपड़ी में खाट में सोया था तथा उसकी पत्नी कमरा अंदर सो गई थी. रात्रि को जब पीड़िता उठी तो देखी इसका पति राजू कर्मा ठीक-ठाक सोया हुआ था, लेकिन सुबह 4 बजे उठी और अपने पति के पास जाकर देखी खाट के नीचे खून बह रहा था, जिसे देखी राजू कर्मा के गर्दन के दाहिने तरफ कटा हुआ था, खून निकलने के साथ ही मौत हो चुकी थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया.
आरोपित की पतासाजी के दौरान लगातार परिजन, ग्रामीणों एवं संदेहियों से पूछताछ किया गया. 26 अक्टूबर को संदेही पोदिया कर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी बहेनार मंझारपारा थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा के बहेनार मंझारपारा में पहुंचकर आरोपित पोदिया कर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर राजू कर्मा ने हत्या करने की बात स्वीकार किया. आरोपित पोदिया कर्मा ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मृतक के साथ किसी विवाद में मृतक ने आरोपित के साथ मारपीट किया था. इसी बात को आरोपित मृतक राजू से रंजिश रखता था तथा मौके के तलाश में रह रहा था. घटना के दिन लोहे के पटासी से मारकर हत्या किया था. पटासी को आरोपित के घर बहेनार मंझारपारा से जब्त किया गया है. आरोपित पोदिया कर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

मप्रः श्रम विभाग में सुरक्षा एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के लिए हर्ट फ्री काउंटर सिस्टम लागू

मप्रः एमपी ट्रांसको में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक को 10 वर्ष का कारावास

पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2): पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराया, एलिमिनेटर-3 में तेलुगू टाइटंस से भिड़ंत तय

एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए एमपी के चार खिलाड़ियों का चयन




