अगली ख़बर
Newszop

बाबा टिकैत की जयंती पर उनके जीवन चरित्र को अपनाने पर दिया जोर

Send Push

बिजनौर,६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) |भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में बाबा स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए. भाकियू अराजनैतिक के बिजनौर कार्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं बाबा टिकैत के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया. किसानों ने बाबा टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों को उनके हकों की लड़ाई लड़ना सिखाया है. उन्होंने किसान हित में एक से बढ़कर एक आंदोलन किए. आज का किसान कमजोर नहीं है. जिलाध्यक्ष ने बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही, अतुल बालियान, राकेश प्रधान, समरपाल सिंह देवानंद भूमिहार, सादिक, डैनी आदि उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें