देहरादून, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मीमांसा दर्शन पर आधारित पुस्तकें भेंट कीं।
इस माैके पर कुलपति शारूत्री ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से मीमांसा दर्शन की प्रथम हिन्दी व्याख्या, जिसे पंडित गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बीसवीं शताब्दी के मध्य में लिखा था, का सम्पादन कर लगभग दो हजार पृष्ठों में चार भागों में प्रकाशित किया गया है। इस कार्य को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग से पूर्ण किया गया है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय दर्शन और संस्कृति को समझने के लिए ऐसे शोधग्रंथ अत्यंत उपयोगी हैं। यह कार्य आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान और प्रेरणा प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
दोहा में हमास के नेताओं पर इसराइली हमले के बाद इस्लामी देश क्या कह रहे हैं?
हमें अगले 22 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है : राजकुमार विश्वकर्मा
पार्टी दमखम से लड़ेगी पंचायत व शिक्षक एमएलसी चुनाव : मीना चौबे
आत्महत्या जैसा विचार आये तो अपने नजदीकियों, सहपाठियों व दोस्तों से बात करें : डॉ संतोष गुप्ता
27 सितम्बर को होगा राष्ट्र साधना के सौ वर्ष विशेषांक का विमोचन