इंफाल, 15 मई : मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में बीते 24 घंटों में चले विशेष तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित चिन-कुकी लिबरेशन आर्मी (केसीएलए) के एक शीर्ष कैडर समेत विभिन्न संगठनों के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नौ अन्य संगठनों के उग्रवादी थे.
गिरफ्तार किए गए कैडर की पहचान डेविड नगमजांग (25) के रूप में हुई है, जो कि केसीएलए/यूपीएलएफ का स्वयंभू सार्जेंट मेजर है और काकचिंग जिले के एम. तातजांग गांव का निवासी है.
पुलिस प्रवक्ता द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, नगमजांग पिछले तीन वर्षों से चुराचांदपुर जिले के जोवेंग गांव से अपनी गतिविधियां चला रहा था. उसे चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के सैकोट गांव के पास से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
केसीएलए, यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (केसीएलए/यूपीएलएफ) की सशस्त्र शाखा है, जो केंद्र सरकार के साथ निलंबन समझौते (एसओओ) में शामिल नहीं है.
सुरक्षाबलों ने बताया कि केसीएलए/यूपीएलएफ उन कुछ कुकी-जो संगठनों में शामिल है जो एसओओ समझौते से बाहर रहकर सक्रिय हैं, जबकि वर्तमान में 25 कुकी-जो अंडरग्राउंड संगठन इस समझौते के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं.
मुख्य गिरफ्तारी के बाद जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में 110 चेकपोस्टों पर की गई तलाशी और डोमिनेशन ऑपरेशन के दौरान 9 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
PSL को बीच में छोड़… IPL 2025 के बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी
मंगलवार के दिन बना दुर्लभ योग, गणपति बप्पा का हो रहा आगमन इन 3 राशियों के घर, मिलेगा मनचाहा वरदान
ट्रंप की ईरान को बड़ी धमकी, बोले- उसके पास दो ही विकल्प, समझौता करे या हमले का सामना करे
बना रहे है रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान, तो फटाफट वीडियो में जाने जरूरी नियम, बुकिंग, टाइमिंग और चार्जेस की पूरी डिटेल
मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हुए भाजपा विधायक, कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे और हो गया बवाल