Next Story
Newszop

मणिपुर में केसीएलए उग्रवादी समेत 10 गिरफ्तार

Send Push

इंफाल, 15 मई : मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में बीते 24 घंटों में चले विशेष तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित चिन-कुकी लिबरेशन आर्मी (केसीएलए) के एक शीर्ष कैडर समेत विभिन्न संगठनों के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नौ अन्य संगठनों के उग्रवादी थे.

गिरफ्तार किए गए कैडर की पहचान डेविड नगमजांग (25) के रूप में हुई है, जो कि केसीएलए/यूपीएलएफ का स्वयंभू सार्जेंट मेजर है और काकचिंग जिले के एम. तातजांग गांव का निवासी है.

पुलिस प्रवक्ता द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, नगमजांग पिछले तीन वर्षों से चुराचांदपुर जिले के जोवेंग गांव से अपनी गतिविधियां चला रहा था. उसे चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के सैकोट गांव के पास से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

केसीएलए, यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (केसीएलए/यूपीएलएफ) की सशस्त्र शाखा है, जो केंद्र सरकार के साथ निलंबन समझौते (एसओओ) में शामिल नहीं है.

सुरक्षाबलों ने बताया कि केसीएलए/यूपीएलएफ उन कुछ कुकी-जो संगठनों में शामिल है जो एसओओ समझौते से बाहर रहकर सक्रिय हैं, जबकि वर्तमान में 25 कुकी-जो अंडरग्राउंड संगठन इस समझौते के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं.

मुख्य गिरफ्तारी के बाद जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में 110 चेकपोस्टों पर की गई तलाशी और डोमिनेशन ऑपरेशन के दौरान 9 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

—————

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now