कोलंबो, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलंबो में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
Indian Captain हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि यह टीम के लिए “बहुत अहम मुकाबला” था और जीत से वह “बहुत खुश” हैं, लेकिन यह आसान नहीं रहा.
भारत की Batsman ी फिर एक बार लड़खड़ाई और टीम एक समय 203 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. हालांकि, ऋचा घोष ने अंत में नाबाद 35 रन (20 गेंदों पर) की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर को 247 तक पहुंचाया.
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “सच कहूं तो इस पिच पर Batsman ी करना आसान नहीं था. हमने बस यह सोचा कि जितना लंबा खेल सकें उतना अच्छा रहेगा. पिछली बार जब हम यहां त्रिकोणीय सीरीज़ में खेले थे, तब विकेट अलग थे. लेकिन पिछले दो दिनों की बारिश से पिच में पकड़ आ गई थी. हमारी योजना थी कि आख़िरी तक विकेट बचाए रखें ताकि अंतिम ओवरों में रन बना सकें.”
गेंदबाजी में भारत की क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज़ गेंदबाज गौड़ ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ते हुए शुरुआती दस ओवरों में सदफ शमास और आलिया रियाज़ के विकेट झटके. उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और “प्लेयर ऑफ द मैच” चुनी गईं.
यह वही मैदान था जहां क्रांति ने इसी साल मई में अपना वनडे डेब्यू किया था. घरेलू वनडे फाइनल में उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था.
Captain हरमनप्रीत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “क्रांति ने शानदार गेंदबाजी की. रेनुका भी दूसरे छोर से अच्छी लाइन-लेंथ रख रही थीं, जिससे हमें शुरुआती ब्रेकथ्रू मिले.”
हालांकि, भारत ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए. टीम ने चार कैच छोड़े, जिनमें तीन कैच सिदरा अमीन के थे, जो पाकिस्तान की सर्वाधिक रन बनाने वाली Batsman रहीं. हरमनप्रीत ने माना कि फील्डिंग में सुधार की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “हमने फील्डिंग में खुद को निराश किया. हमें बहुत मौके मिले जो हम पकड़ नहीं सके, लेकिन जीत के बाद खुशी जरूर होती है.”
हरमनप्रीत ने आगे के मैचों को लेकर कहा, “अभी हम इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं. सुधार के लिए कई क्षेत्र हैं, लेकिन फिलहाल जीत से खुशी है. हम भारत लौट रहे हैं, जहां की पिचों को हम बेहतर जानते हैं. देखना यह है कि अगली टीम संयोजन क्या होगा और हम दिन-ब-दिन कैसे बेहतर कर सकते हैं.”
भारत अब अपने अगले दो मुकाबले 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं (विशाखापत्तनम) पर खेलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भरत मिलाप में उमड़ा आस्था का सैलाब, चारों भाइयों के मिलन से गूंज उठा “जय श्री राम”
मणिपुर में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक… टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!
Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
सरकार बढ़ा सकती है PM-KUSUM योजना की डेडलाइन, जानिए किसानों को कैसे हो सकता है फायदा