Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना के तहत इसकी खेती करने के लिए किसान भाईयों को 15 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में पान बरेजा निर्माण करने पर उद्यान विभाग 75 हजार का अनुदान सरकार दे रही है. यह जानकारी Saturday को आयोजित सेमिनार में मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुसरोबाग Prayagraj डॉ.वीरेंद्र सिंह ने दी.
उन्होंने कहा कि पान उत्पादन योजना के लिए कृषक संबंधित जनपद के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. डॉ राम सेवक चौरसिया पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सी एस आई आर- एनबीआरआई भारत सरकार द्वारा पान की उपयोगिता तथा तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए पान के रोग एवं व्याधि नियंत्रण के लिए कृषकों को जानकारी दी. डॉ विजय बहादुर विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग नैनी Prayagraj ने पान बरेजा में कुंदरु परवल आदि की खेती करके अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के संबंध में कृषकों को जानकारी दी. इसके अलावा सब्जियों की संरक्षित खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया.
प्रदेश में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित सेमिनार में पान उत्पादक कृषकों को पान की खेती की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ प्रवीन चरन निदेशक प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी Prayagraj ने दीप प्रज्वलन कर किया.
उपरोक्त के अलावा डॉ शैलेंद्र सिंह वैज्ञानिक उद्यान , डॉ अनुराग तायडे सहायक प्राध्यापक, डॉ संजय मिश्रा वैज्ञानिक उद्यान, उपनिदेशक उद्यान Prayagraj अजय यादव, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी Prayagraj मनीष यादव, अमित सिंह, विवेक श्रीवास्तव, लालजी पाल के अलावा प्रतापगढ़ Prayagraj एवं फतेहपुर जनपद के पान उत्पादक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

मयना में 12 हजार महिलाओं की 'लक्ष्मी भंडार' योजना तीन माह से बंद

आपदा में टूटे पुल का विकल्प न मिलने से खड्ड से होकर आ रही टैक्सी सवारियां सहित पलटी

विदेशों में नर्सों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने शुरू किया ओवरसीज रोजगार प्रोजेक्ट: राजेश धर्माणी

ये 4ˈ पत्ते रात में खाइए – सुबह तक आपका पेट, लिवर और आंतें हो जाएंगी एकदम क्लीन!﹒

बाथरूम मेंˈ बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर की घिनौनी करतूत का भंडाफोड़﹒





