शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला के ढली पुलिस थाना की टीम ने चिट्टे के साथ कार में पंजाब के तीन सप्लायरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस इन आरोपियों के लिंक खंगालने में जुट गई है और इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ढली पुलिस की टीम ने मंगलवार तडक़े की गई कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को 29.840 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस ने सीके्रड हार्ट स्कूल ढली के पास अमल में लाई है। पुलिस ने सुनील कुमार (28) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी मकान नंबर-352, गली नंबर-7 रोहा रोड़ नजदीक माता मंदिर न्यू जनता कालोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब, अरविंद सिंह (30) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मकान नंबर-2192 गली नंबर-3 कुलदीप नगर बस्ती, जोधेवाल लुधियाना पंजाब और गुरप्रीत सिंह (21) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव स्वाहवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है, जो यहां एक स्विफ्ट वाहन में सवार होकर आए थे। तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ होगी।
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग पैडलरों व नशाखोरों को किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और इनके लिंक व बैंक डिटेल आदि सभी खंगाले जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने नाम बदलकर बनाई पहचान
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी
वीडियो: सलमान खान गणपति विसर्जन में ढोल की थाप पर थिरके, उधर बीवी-बेटे संग गोविंदा ने जुहू में बप्पा को दी विदाई