Next Story
Newszop

सर्पदंश से वृद्धा की मौत

Send Push

भागलपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव में सोमवार की दोपहर सांप काटने से 85 वर्षीय वृद्धा माला देवी की मौत हो गई।

मृतका स्वर्गीय वासुदेव मंडल की पत्नी थी। बताया जा रहा है कि माला देवी घर में खाना खा रही थीं। इसी दौरान एक मेंढक पर झपटने आए सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजन ने आनन-फानन में उन्हें जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि करीब पांच वर्ष पूर्व ही उनके पति का देहांत हो चुका था। मृतका अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई हैं। सभी पुत्र मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now