नागौर, 17 अप्रैल . जायल उपखंड क्षेत्र के अंबाली चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई. ये तीनों एक पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा भरवा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी निवासी बाना (45), उसका पुत्र अहमद रजा (22) और पोता अवेस (10) के रूप में हुई है. एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि कैंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अहमद रजा और अवेस के शव हवा में उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जबकि बाना की देह कैंपर के नीचे कई फीट तक घिसटती चली गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. भीड़ ने बेलगाम कैंपर वाहन पर जमकर गुस्सा उतारा और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा.
—————
/ रोहित
You may also like
माँ की अनमोल बलिदान: बच्चे की जान बचाने के लिए दी अपनी हड्डी
गर्मियों में सेहत के लिए दही और किशमिश का घरेलू नुस्खा
हरी सीख: अस्थमा, गठिया, लिवर और किडनी के लिए चमत्कारी उपाय
महिला ने अपने पार्टनर को अपने घुटने का मांस खिलाया, वायरल हुआ मामला
चीन की कंपनी ने टॉयलेट जाने पर लगाया जुर्माना, कर्मचारियों में हड़कंप