लखनऊ, 24 मई . राजधानी लखनऊ में गोमती नगर क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क के दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर अभद्र टिप्पणी लिखी गयी. इस मामले का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टिप्पणी काे रंग कराते हुए जांच शुरू कर दी है.
आंबेडकरवादी अधिवक्ता मंगेश के अनुसार बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम से बने हुए लखनऊ शहर के बीचोबीच आलीशान पार्क की दीवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिला नेत्रियों ने अभद्र टिप्पणी लिखकर गंदा कर दिया था. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिसकर्मियों ने दीवार पर अतिरिक्त रंग लगाकर लिखे हुए हिस्से को छुपा दिया है.
बताया जा रहा है कि आंबेडकर पार्क की दीवार पर लाल रंग से पेटिंग करते हुए समाजवादी पार्टी की महिला नेत्रियों की फोटो खींची गयी थी. महिला नेत्रियों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
विराट-रोहित नहीं, अब गिल-पंत के भरोसे इंग्लैंड में टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया, यह हो सकती है भारत की सबसे दमदार टेस्ट XI
फरीदाबाद : एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग में जिले की बेटियों ने जीते मेडल
हिसार : क्रेटा गाड़ी छीनने के दो आरोपी अवैध हथियारों सहित धरे गए
कैथल: नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति होगी अटैच : एसपी आस्था मोदी