अररिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए जाने के प्रयास के तहत फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया,सैफगंज, कुड़वा लक्ष्मीपुर आदि स्थानों पर बुधवार से ओपीडी सेवा शुरू की गई।
किरकिचिया पंचायत के पुराना पंचायत भवन में एचएससी सेंटर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ राजीव बसाक,मुखिया रबीन खातून,बीएचएम सईडउज्जमा,सीएचओ वर्षा रानी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया।
मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत एचएससी सेंटर स्थापित होना है।जिस पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भवन नहीं है,वहां स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पंचायत सरकार भवन या अन्य भवन में एचएससी सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन ओपीडी सेवा चलेगा।
एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे।यह केवल टीकाकरण या सरकार के घोषित अन्य कार्यक्रमों को लेकर बंद रहेगा।इस केन्द्र में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ ही उन्हें दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर एएनएम वर्षा कुमारी,प्रज्ञा भारती,शिवानी सरोज, सैरुन निशा,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,नबी हुसैन,आशा रीना देवी,वार्ड सदस्य फिरोज आलम,तालिब,मनोज मंडल, सुपेन ऋषिदेव,संजय पासवान,इकराम अंसारी,नीरज यादव,मो.वसीम,सद्दाम आलम आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
भारत का डीएनए एक, मान्यताएं हो सकती हैं अलग-अलग : आचार्य सुनील सागर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, गृह मंत्री शाह ने जताया आभार
आरएसएस शताब्दी समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी, मोहन भागवत के संबोधन से मिली नई दिशा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने दुनिया भर में भगवान गणेश की 50 अनूठी मूर्तियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
नैनीताल के मल्लीताल में लगी भीषण आग