—दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी
वाराणसी,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने पर जोर दिया है. कांग्रेस की महानगर इकाई ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सृजन समीक्षा व मासिक बैठक शुरू कर दी है.
Saturday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में महानगर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर महानगर के 13 ब्लॉक 50 मंडल एवं 100 वार्डों में कमेटी बना दी गई है. अब बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए तैयारी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले sunday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक होगी. दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी . जिसमें मंडल कमेटी के साथ ही वार्ड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे . बैठक में आसमा फातिमा को महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस में शामिल करा सदस्यता ग्रहण कराया. बैठक में डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, वकील अंसारी ,रमजान अली, मयंक चौबे,वसीम अंसारी,शशि सोनकर, मुहम्मद यासीन राइन आदि की उपस्थिति रही.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने