मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट
अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और लंच तक मेहमान टीम ने केवल 90 रनों पर 5 विकेट खो दिए. Captain रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के Captain रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए. सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया.
इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया. होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई.
भारत की ओर से सिराज ने 3, बुमराह और कुलदीप यादव ने 1- 1 विकेट लिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
पेट की हर समस्या का एक जवाब? क्या रोज प्रोबायोटिक कैप्सूल खाना सही है? डॉक्टर ने खोला राज
पटाखा मुंह में फटने से मासूम का जबड़ा उड़ा, मौत, बड़ा भाई भी लहूलुहान
शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, फास्ट फूड की लत में बच्चे का पागलपन
3 अक्टूबर की सुबह करें ये काम शाम तक होगी पैसों की बारिश