-वंदे भारत से चित्रकूट में बढ़ेगा विदेशी पर्यटकों का आवागमन : पुलकित गर्ग
-चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया स्वागत
– वाराणसी से खजुराहो शुरू हुई है वंदे भारत
चित्रकूट, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी से खजुराहो को जाने वाली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के Saturday को चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम पुलकित गर्ग और एसपी अरुण कुमार सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात से बुंदेलखंड के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
Saturday को चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट को वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन की सौगात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ सहित पूरी टीम बधाई की पात्र है. वंदे भारत शुरू होने से चित्रकूट समेत समूचे बुंदेलखंड के पर्यटन विकास को रफ्तार मिलेगी. बनारस से खजुराहो तक शुरू की गई वंदे भारत से धार्मिक स्थल काशी, विंध्याचल, Prayagraj, चित्रकूट तथा चंदेल कालीन ऐतिहासिक विरासत खजुराहो का पर्यटन विकास होगा. रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही दूसरी भी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. पूर्व सांसद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार जो कार्य कर रही है, वह पिछले 75 वर्ष में कभी कार्य नहीं हुए हैं. वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने जा रहा है.
वहीं जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि आज बनारस से वंदे भारत ट्रेन का शुभारम्भ हुआ है. मेरे लिए सौभाग्य की बात यह है की एक सप्ताह पूर्व मेरे द्वारा तीर्थ क्षेत्र वाराणसी से भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में कार्य करने का मुझे मौका मिला. इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से तीर्थ नगरी चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि ट्रेन तीर्थनगरी वाराणसी से चलकर खजुराहो तक जाएगी. इससे पर्यटकों का आवागमन अधिक होगा. Superintendent of Police अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात चित्रकूट के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होने कहा कि 10 वर्षों में चित्रकूट का बड़ी तेजी से विकास हुआ है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मोदी और योगी सरकार Uttar Pradesh के धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के लिए संकल्पित है. वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देकर भाजपा सरकार ने चित्रकूट के विकास के लिए बड़ा उपहार दिया है.
इस मौके पर प्रधान मुख्य अभियंता रेलवे जेसी चौरसिया, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे,वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर,राजकुमार त्रिपाठी, राम सागर चतुर्वेदी, शिवाकांत पांडेय,रवि गुप्ता, स्टेशन मास्टर कर्वी सुरेश कुमार,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,महामंत्री गुलाब गुप्ता,गिरीश अग्रवाल,बृजेश त्रिपाठी आदि सैकड़ों गणमान्य लोग, रेलवे कर्मचारी अधिकारी एवं आम जनमानस मौजूद रहा. इसके पूर्व विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए उन छात्राओं को सभी अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मुरादाबाद में किसान की हत्या: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार




