उज्जैन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिंतामण जवासिया स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजन मंदिर की महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया. इस मौक़े पर गौ माताओं का श्रृंगार किया गया.
दत्त अखाड़ा- शिप्रा किनारे स्थित गुरु दत्त अखाड़ा में बुधवार को गोवर्धन पूजा की गई. अखाड़े की गादीपति पीर महंत सुंदर पूरी महाराज के सानिध्य में पं. लोकेश शर्मा ने गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाकर गाय के दूध का भोग लगाया. पश्चात आरती की गई. इस अवसर पर संजय गुरु, दिव्यांश शर्मा, अनुज शुक्ला, शंकरदयाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, संदीप बागड़ी, बंटी व्यास उपस्थित थे.
भर्तृहरि गुफा – पीर महंत रामनाथ महाराज की उपस्थिति में गोवर्धन पूजन किया गया. 51 बटुकों ने मंत्रोंच्चार कर पूजन करवाया. गुफा स्थित गोशाला में 101 गायों व बछड़ों का पूजन किया गया. गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर फलों व मिठाई का भोग लगाया गया. आतिशबाजी के बाद आरती की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

मंदाकिनी: फिल्मी करियर से गायब होने की कहानी

ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज

चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी

महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल

भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की




