जौनपुर, 20अप्रैल . इसे घोर कलयुग ही कहेंगे जब एक बेटे ने अपने जन्मदाता पिता को महज कुछ रुपयों के लिए मौत की नींद सुला दिया. शनिवार सुबह उसने जमीन के पैसों के विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी.इस मामले का रविवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सरपतहाँ और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना डीह अशरफाबाद की है, जहां प्रभाकर सिंह (65 )की हत्या उनके बेटे अखिलेश (35) ने की है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि प्रभाकर सिंह ने कुछ लोगों को जमीन बेची थी. इसी के पैसों के हिसाब को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ. बहस के दौरान अखिलेश ने अपने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.हत्या के बाद आरोपी ने अपने खून से सने कपड़े छिपा दिए और दूसरे कपड़े पहनकर डीएम ढाबे पर चला गया. वहां 2-3 घंटे बिताने के बाद रात करीब 1 बजे घर लौटा और सो गया. अगले दिन सुबह काम पर चला गया और दोपहर करीब 12:30 बजे लौटकर 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच आसपास के लोगों से आरोपित की मां से पूछताछ करने पर धीरे-धीरे कड़ियां खुल गई. फॉरेंसिक टीम द्वारा कपड़ों पर लगे खून से लड़के का खून मैच करने पर सभी दूसरे से जुड़ गए. पूछताछ में खुद लड़के ने स्वीकार किया कि उसने ही पिता की हत्या की है.पुलिस को वादिनी से आरोपी के मोबाइल से की गई बातचीत और धमकी का वीडियो साक्ष्य भी मिला है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज की टीम ने इस मामले का खुलासा किया.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
अघोरी साधु शवों के साथ ऐसा क्यों करते हैं?? वजह हो जाओगे हैरान ∘∘
साधु और अघोरी बाबा क्यों रखते हैं लंबे बाल ? जानें यहाँ ∘∘
थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटियां? मरे हुए लोगों से है कनेक्शन, 90%लोग नहीं जानते इसका रहस्य. ∘∘
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘