खैरागढ़, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जिला खैरागढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे अपने ज़मीन संबंधी कार्य को लेकर कई दिनों से पटवारी धर्मेंद्र कांडे से संपर्क कर रहा था। पटवारी ने काम कराने के एवज में पहले 10 हज़ार रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा नौ हज़ार रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी।
योजना के तहत आज पीड़ित भागचंद कुर्रे ने अपना बाज़ार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में जाकर आरोपित को नौ हज़ार रुपये सौंपे। रुपये लेने के बाद धर्मेंद्र कांडे कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में चला गया। एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए कलेक्टर कार्यालय से ही आरोपित पटवारी को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
बॉलीवुड की चमक के पीछे उत्तराखंड की मिट्टी, इन 5 हसीनाओं की कहानी है गजब
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह : सुनील गावस्कर
The Bengal Files: A Controversial Take on Historical Violence
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस पर कमजोर आगाज़
महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए हलाल टाउनशिप? जानिए क्यों मचा है सोशल मीडिया पर बवाल