रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के बाद रायपुर खनिज विभाग ने बीती देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई किया है। वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
नशा मुक्त भारत अभियान: नुक्कड नाटक, निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी:सात माह से विद्युत कटौती, देवरी के आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
कोरबा : उर्वरक विक्रय दुकानों का किया गया निरीक्षण
रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर लगातार सख्ती, अव्यवस्था मिलने पर कार्रवाई