मेजर ध्यानचंद जयंती पर गुरुग्राम में नशा मुक्ति के संदेश के साथ निकली भव्य साइकिल यात्रा
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया शुभारंभ
गुरुग्राम, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में नशामुक्ति के संदेश के साथ एक भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया और साइकिल भी चलाई। उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने, स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।रविवार सुबह ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 से शुरू हुई इस यात्रा में खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
राव नरबीर सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि “शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।” उन्होंने “फिट इंडिया, पैन इंडिया” का नारा दोहराते हुए कहा कि खेलों को अपनाने से न केवल व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि समाज भी स्वस्थ बनेगा।
राव ने कहा कि देश की कुल आबादी का केवल 2 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद हरियाणा के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाते हैं, जो हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि “हर नागरिक को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में अवश्य बिताना चाहिए। अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे और नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश की तरक्की निश्चित है।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2036 के ओलंपिक में भारत पदक तालिका में सबसे ऊँचे पायदान पर पहुँचे। इसके लिए अभी से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेल सुविधाओं को निरंतर सुदृढ़ कर रहे हैं।
पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने भी युवाओं को जीवन में खेलों को अपनाने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, मेहनत और एकजुटता का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है। यदि हम खेल को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें तो हम न केवल शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे, बल्कि नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहेंगे। इस मौके पर डीसी अजय कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त रविन्द्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
मीरजापुर में 25 केन्द्रों पर 43,200 अभ्यर्थी देंगे यूपी पीईटी परीक्षा
मतदाता एंट्री में बाजी मारने वाले 8 बीएलओ बनेंगे 'चुनावी स्टार', मिलेगा कैश प्राइज
(राउंड अप) हिमाचल में दो सितंबर तक बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार हाइवे सहित सैंकड़ों सड़कें बंद
पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दाे आतंकी पकड़े गए, हैंड ग्रेनेड व पिस्ताैल बरामद
हिसार :बरसात बनने लगी आफत, पावर हाउस में घुसा पानी, बिजली सप्लाई बाधित