राजगढ़,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में बुधवार सुबह रास्ते के विवाद पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के एक परिवार के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. हमले के बाद गांव में तनाव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम गागोरनी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र रामप्रसाद बैरागी ने बताया कि रास्ते के विवाद पर इब्राहिम पुत्र पीरुखान और उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 191(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया.गुस्साएं लोग आरोपितों को हिरासत में लेने की मांग को लेकर सड़क पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस ने मामले में तात्कालिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनमें इब्राहिम, शाहरुख, आशिक और तस्लीम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक

मदरसे की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में एडमिशन इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्बाइड गन प्रभावितों से अस्पताल में मिले, हालचाल जाना





