Next Story
Newszop

iPhone 16 ने लगातार दूसरी तिमाही में बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, Samsung को चौथे स्थान पर संतोष

Send Push

(Udaipur Kiran News). अमेरिकी कंपनी Apple का iPhone 16 इस साल लगातार दूसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा. इसके बाद iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro का नाम आता है. वहीं, सैमसंग के Galaxy A16 5G और Galaxy A06 4G क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

Counterpoint Research के ग्लोबल स्मार्टफोन मॉडल सेल्स ट्रैकर के अनुसार, 2024 की दूसरी तिमाही में iPhone 16 ने बिक्री में शीर्ष स्थान हासिल किया. पहली तिमाही में भी यही स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिका था. इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ iPhone 16e भी पहली बार टॉप 10 बेस्टसेलिंग स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल हुआ, जिसे अमेरिका और जापान में बड़ी संख्या में खरीदा गया.

इस सूची में सैमसंग के चार मॉडल शामिल हैं. कंपनी का Galaxy A16 4G सातवें और Galaxy S25 Ultra आठवें स्थान पर रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री साल-दर-साल 8% बढ़ी है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Apple ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में 62% हिस्सेदारी के साथ अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी. शिपमेंट्स में भी कंपनी की हिस्सेदारी 3% बढ़ी है. वहीं, भारत में Apple की सेल्स पिछले वित्त वर्ष में लगभग 9 अरब डॉलर तक पहुंची, जो अब तक का रिकॉर्ड है. इससे देश में iPhone और iPad जैसे फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग का संकेत मिलता है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने रिटेल स्टोर्स भी विस्तार किए हैं.

रिपोर्ट बताती है कि हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज और नई Apple Watch से कंपनी को आने वाली तिमाहियों में और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.

Loving Newspoint? Download the app now