उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार में फंसे युवक राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये तीनों खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के निवासी है।
जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। पानी में गिरने से युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद उन्हें बाहर निकाल लिया।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि टायर फटने के कारण मारुति कार सड़क से नीचे खदान में जा गिरी। तीनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्राम भेसोला से बंजारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इस मस्जिद में 45 साल से हो रही गणपति पूजा, जानें कैसे शुरू हुआ रिवाज
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से फरीदाबाद हाई अलर्ट पर : विक्रम सिंह
गुरुग्राम: 40 साल पुरानी हुई सीवरेज लाइनें, जाम व ओवरफ्लो रहते हैं सीवर
जींद : पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एकत्रित की खाद्य सामग्री
सोनीपत:पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई किसान यूनियन