अगली ख़बर
Newszop

महिलाओं से छिनतई करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

रांची, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . पुन्दाग ओपी पुलिस ने महिला से छिनतई करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में संजीव लोहरा और उदय यादव शामिल है. इनके पास से एक स्कूटी, चार हजार नकद, छिनतई किया हुआ तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है.

हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने sunday को बताया कि पांच अक्टूबर को पुंदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत शालीमार बाग के पास दो बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने चलती दो पहिया वाहन में सवार महिला के साथ पर्स छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इसमें पीडित महिला का मोबाईल, पैसा और कागजात था. इस संबंध में पुन्दाग मामला दर्ज कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. टीम को जांच के क्रम में सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर के तरफ के रहने वाले हैं. सूचना के बाद अरगोड़ा अशोक नगर गेट नंबर एक के नरोत्तम शास्त्री के घर में किराये पर रहने वाले संजीव लोहरा को पकडकर पूछताछ किया गया तो वह इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपनी स्कूटी से अपने साथी उदय यादव के साथ मिलकर महिला के साथ पुन्दाग में पर्स का छिनतई किया है. साथ ही संजीव लोहरा के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और छिनतई किया हुआ पैसा बरामद किया. संजीव लोहरा के साथी उदय लोहरा को भी गिरफ्तार किया गया. उदय यादव भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और उसके पास से पुन्दाग में छिनतई किया हुआ मोबाईल बरामद किया गया. उदय यादव के पास से दो अन्य छिनतई का मोबाईल बरामद किया गया. संजीव लोहरा पूर्व में अरगोडा और धुर्वा थाना से लूट एवं आर्म्स एक्ट का आरोप पत्रित आरोपित है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें