पुलिस की गोली से एक हुआ लंगड़ा
गाजियाबाद, 14 मई .गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन अनवरत जारी है. मंगलवार के रात में सिहानी गेट पुलिस ने दिन और रात में खड़े वाहनों की बैटरी चुराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात में पुलिस को खबर मिली की डीपीएस कट पर कुछ बदमाश आने वाले हैं. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी. तभी सामने से स्कूटी पर संदिग्ध अवस्था में आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया. तो वह तेजी से स्कूटी चलाकर भागने लगे जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर रोकने प्रयास किया गया तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे .जहां पर स्कूटी फिसल गई और बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश आँशु के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया.
घायल बदमाश का नाम आशु उर्फ आस मोहम्मद है जो मोहल्ला मेवातियाँन पीपल वाली मस्जिद के पास दादरी का निवासी है. जब के उसके साथ का नाम प्रमोद है जोब्रिज बिहार थाना मुरादनगर का निवासी है.
एसीपी मिश्रा ने बताया कि आशु के विरुद्ध थाना मसूरी में 06 अभियोग , थाना इंद्रापुरम पर 05 अभियोग , थाना धौलाना पर 02, थाना फेज थर्ड नोएडा पर 01, थाना हसनपुर अमरोहा पर 01 अभियोग, थाना सिहानी गेट 03, कुल 18 अभियोग पंजीकृत है. जबकि प्रमोद उपरोक्त के विरुद्द थाना सिहानी गेट पर 03 अभियोग पंजीकृत है. इसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर,
02 कारतुस .315 बोर, (01 जिन्दा, 01 खोखा)
01 स्कूटी तथा 24 बैटरी बरामद हुई हैं.
—————
/ फरमान अली
You may also like
कांग्रेस को देश की गरिमा और सुरक्षा की कोई परवाह नहीं: अनिल राजभर
तीनों सेनाध्यक्षों व सीडीएस ने राष्ट्रपति को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी
रोहित ने सिडनी टेस्ट से हटने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया होगा : कैफ
वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, पीएम मोदी की तस्वीर का दूध से हुआ अभिषेक
'50 साल तक खेलना चाहिए था…' रोहित और कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान