-एनसीआरबी 2023 के आंकड़े पर पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने की योगी सरकार की नीतियों काे सराहा
लखनऊ, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने साेमवार काे कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में लागू जीरो टॉलरेंस नीति, मिशन शक्ति और ऑपरेशन कनविक्शन जैसी पहलों ने न केवल अपराधों में कमी लाई है, बल्कि प्रदेश में आर्थिक वृद्धि और सकारात्मक माहौल बनाने में भी योगदान दिया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh में अपराध दर में कमी लाने में योगी सरकार की नीतियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे राज्य में अपराध दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि एनसीआरबी ने 2023 के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं, जो दर्शाते हैं कि यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. प्रदेश की करीब 25 करोड़ की आबादी और लगभग 12 करोड़ महिलाओं के बावजूद, अपराध दर के आधार पर यूपी का प्रदर्शन उल्लेखनीय है. Indian दंड संहिता (आईपीसी) के तहत अपराधों में यूपी 20वें स्थान पर है, हत्या के मामलों में 29वें, अपराध की कोशिश में 30वें और रेप के मामलों में 22वें स्थान पर है. पॉक्सो एक्ट के तहत अपराधों में भी यूपी 20वें स्थान पर है, जो अपराध नियंत्रण में राज्य की सफलता को दिखा रहा है.
पूर्व डीजीपी ने अपराधों में कमी के पीछे Chief Minister योगी आदित्यनाथ की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और यूपी पुलिस के चौतरफा विकास के प्रयासों को प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में 2.20 लाख नई भर्तियां और 1.53 लाख प्रोन्नतियां की गईं, जिससे पुलिस बल का औसत आयु वर्ग युवा हुआ और कार्यक्षमता बढ़ी. पुलिस बजट में ढाई गुना वृद्धि और प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या में इजाफा भी महत्वपूर्ण रहा. विशेष रूप से, महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि ने महिला और बाल अपराधों की जांच में सहायता प्रदान की है.
प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि करीब 20 सरकारी विभागों के समन्वय से चलने वाला यह अभियान महिला सशक्तीकरण और अपराध नियंत्रण में कारगर सिद्ध हुआ है. इसके अलावा, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत 1.50 लाख अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिसने समाज में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ाया और अपराधियों में कानून का भय स्थापित किया.
पूर्व डीजीपी ने कहा कि योगी सरकार की नीतियों ने न केवल अपराधों पर अंकुश लगाया, बल्कि प्रदेश में सकारात्मक और विकासोन्मुखी वातावरण भी बनाया. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति और मिशन शक्ति जैसे प्रयासों ने Uttar Pradesh को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एनसीआरबी के आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि यूपी अपराध नियंत्रण और विकास के मामले में देश में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल हो रहा है.
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
समृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, SA-W की ताज़मिन ब्रिट्स इस भारतीय स्टार को पछाड़ बनी ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
दूल्हे ने हनीमून पर दोस्तों को भी` साथ चलने को कहा, फिर दुल्हन की हरकत देख हो गई हालत खराब
जारी विमेंस वर्ल्ड कप के बीच पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा 'आखिरी वर्ल्डकप होने की वजह से हरमन दबाव में हैं'
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ` लव, खुशी-खुशी` किया फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
मेडागास्कर की क्रूर रानी रानावलोना: इतिहास की सबसे निर्दयी शासकों में से एक