बागपत कोतवाली इंचार्ज दीक्षित कुमार त्यागी पर हिट एंड रन का गंभीर आरोप लगा है. एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने बताया कि 11 तारीख को इंस्पेक्टर की कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि घटना के दौरान इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी अपनी क्रेटा गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे, जो कि उनके नाम पर ही रजिस्टर्ड है.
बाइक को टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गए थे. अब पुलिस, इंस्पेक्टर त्यागी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. उसी को लेकर मृतक के परिजन एसपी बागपत के ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. एक परिजन ने बताया कि जिस क्रेटा गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. वह इंस्पेक्टर बागपत दीक्षित कुमार त्यागी के नाम पर रजिस्टर्ड है और घटना के समय इंस्पेक्टर ही कार को ड्राइव कर रहे थे.
सीसीटीवी में कैद हुई घटनाइसका सबूत उन्होंने मेरठ-बागपत हाईवे पर बने टोल (बालैनी के पास) से वीडियो निकलवा कर पुलिस को सौंप दिया है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी अकेले ही खुद कार चलाते हुए नर आ रहे है, लेकिन उसके बावजूद बागपत पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है.वह मामले पर ढीला रवैया अपना रही है. परिजनों ने इस मुकदमे को बागपत कोतवाली से कहीं और ट्रांसफर करने के साथ ही इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
कार की टक्कर से आस मोहम्मद की मौतआपको बता दे कि घटना मेरठ बागपत हाईवे पर 11 जुलाई 2025 की शाम को हुई थी. जब हरचंदपुर के रहने वाले आस मोहम्मद को दिल्ली नंबर ( DL10CR5450) की एक क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. इस दौरान आस मोहम्मद अपनी बाइक पर एक अन्य शख्स (अमर) को उसके घर छोड़ने जा रहा था. इस बीच यह हादसा हुआ था, जिसमें आस मोहम्मद की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी इंस्पेक्टरघायल व्यक्ति ने परिजनों को बताया कि जिस ड्राइवर ने टक्कर मारी वह वर्दी में था. घटना के बाद घायलों की मदद करने के बजाय वह मौके से फरार हो गया. इंस्पेक्टर के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते परिजनों में आक्रोश है और वह उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
You may also like
Gabbar Singh का जादू: क्रिकेट में कैसे छा गए ये वायरल मीम्स?
राइज एंड फॉल: अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो में शामिल सभी प्रतियोगी
एनआईए ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
प्रयागराज: गंगा में डूबे तीन किशाेर, दो के शव बरामद
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास