लखनऊ: अब राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में भी आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों के बाद यह योजना शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और लखनऊ में भी लागू की जा रही है। भर्ती जेम पोर्टल (GeM Portal) के माध्यम से की जाएगी, जहां से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन किया जाएगा।
कितने कर्मियों की होगी नियुक्ति और क्या होंगी जिम्मेदारियां
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
हाईस्कूल में अधिकतम 2 आउटसोर्स कर्मी – इनमें एक चौकीदार और एक सफाईकर्मी शामिल होंगे।
इंटरमीडिएट कॉलेजों में अधिकतम 5 कर्मियों की नियुक्ति अनुमन्य है, जिसमें चौकीदार और सफाईकर्मी प्रमुख होंगे।
यह सभी नियुक्तियां आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की जाएंगी, जिसे मंडलीय समिति जेम पोर्टल से चयनित करेगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार, चयन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी और क्याक्या होगा शामिल
प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी पर सरकार द्वारा प्रति माह ₹14,651.34 का व्यय किया जाएगा। इसमें निम्न शामिल हैं:
पारिश्रमिक: 10,275
ईपीएफ (EPF): 1,335.75
ईएसआईसी (ESIC): 333.93
सेवा शुल्क: 459.87
जीएसटी: 2,246.79
इन कर्मचारियों को सभी लागू लाभ जैसे EPF, ESIC और अन्य सुविधा शुल्क सहित भुगतान किया जाएगा।
The post appeared first on .
You may also like
Gmail यूजर्स सावधान! “24 घंटे में अकाउंट बंद” वाले ईमेल से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे बचें फिशिंग स्कैम से
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब