पुष्कर मेले में घोड़ों की खरीद-बिक्री पर 5% GST लगेगा। स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर (सर्किल C) ने इस बारे में एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर को ऑर्डर जारी किया है। एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के घोड़ा पालकों को NOC जारी करने से पहले कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स जमा करेगा। ऑर्डर में कहा गया है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के मुताबिक, घोड़ों की बिक्री पर 5% GST देना होता है। घोड़ा बेचने वालों और खरीदने वालों को GST टैक्स देनदारी के बारे में जानकारी और गाइडेंस देने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे घोड़ों का व्यापार और महंगा हो गया है। अब घोड़ों की नस्लों के खरीदने और बेचने वालों को अलग-अलग टैक्स देने होंगे।
मेले में घोड़ों की आवक बढ़ी
एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने मंगलवार दोपहर तक मेला ग्राउंड में कुल 4,336 जानवरों की आवक दर्ज की। इनमें सबसे ज्यादा 3,427 घोड़े और 1,420 ऊंट थे। पुष्कर में पिछले 24 घंटों में ठंड और बारिश का असर जानवरों पर भी पड़ा है। पुष्कर मेले के लिए पहाड़ियों में रुके जानवर बीमार पड़ रहे हैं। जानवरों को मौके पर ही मेडिकल केयर देने के लिए वेटेरिनरी डिपार्टमेंट पहाड़ियों पर मोबाइल एम्बुलेंस भेज रहा है।
You may also like

वैश्विक तनाव, व्यापार में रुकावटें... भारत बना समावेशी विकास का प्रतीक, क्या बोले पीएम मोदी?

सिवान में गरजे योगी:ओसामा पर किया कटाक्ष, 'जैसा नाम, वैसा ही काम', बोले- " RJD ने राम के रथ को रोकने का पाप किया था"

पुष्कर मेला 2025: ध्वजारोहण व ब्रह्मा आरती से गुरुवार को होगा आगाज,

सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग परीक्षा- 30 अक्टूबर से आवेदन में संशोधन का अवसर

शिमला : शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की हत्या, साथी गिरफ्तार





