Next Story
Newszop

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह का निशिकांत दुबे पर तंज, 'सीजेआई पर सवाल उठाने से उनकी बुद्धि पर हुआ आश्चर्य'

Send Push

इंदौर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई पर उठाए गए सवाल को लेकर पूर्व सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीजेआई पर सवाल उठाने को लेकर मुझे उनके बुद्धि पर आश्चर्य हुआ।

दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक राज्यपाल को बिल पास करने को लेकर कुछ समय सीमा तय की थी और आदेश दिया था। इस पर उप राष्ट्रपति ने भी सवाल उठाए थे, वहीं इस बीच भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर भी सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि क़ानून यदि सुप्रीम कोर्ट की बनाएगा तो संसद को बंद कर देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर भी एक बयान देकर तगड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने भी गृह युद्ध हो रहे, उसके लिए केवल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जिम्मेदार हैं। निशिकांत दुबे के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सज्जन सिंह ने कहा, "वह एक सीनियर सांसद हैं, वह मेरे साथ भी सांसद थे। मुझे उनकी बुद्धि पर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर सवाल खड़ा कर दिया।"

सीजेआई की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने न्याय की रक्षा की शपथ ली और वास्तव में उन्होंने जो निर्णय दिया, वो बिल्कुल न्यायपूर्वक रहा। विधानसभा का वह बिल जो पास होकर जनहित के कार्यों के लिए राज्यपाल के पास जाता है और वहां से राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाता है। जनहित के इन बिलों को तीन-तीन साल तक दबाए रखा जाता है। अगर संविधान की रक्षा करने वाला व संविधान के अनुसार काम करने वाला एक सीजेआई लोकसभा और विधानसभा को निर्देशित करता है तो इसमें बुरा क्या है?"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now